Breaking News

10/recent/ticker-posts

बासा डिग्री कॉलेज की नवनिर्वाचित पी०टी०ए० कार्यकारणी ने संभाला कार्यभार


 


(रिपोर्ट : ABD न्यूज़) ऑनलाइन डैस्क:

राजकीय महाविद्यालय बासा में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की नई कार्यकारणी का गठन हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित वार्षिक सामान्य सभा में प्रकाश चंद को अध्यक्ष चुना गया। प्राचार्य डॉ. पीसी चौहान ने नवनिर्वाचित समिति को शुभकामनाएं दीं और महाविद्यालय के विकास में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।


📌 वार्षिक सामान्य सभा


23 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे महाविद्यालय सभागार में यह सभा आयोजित हुई। प्राचार्य डॉ. पीसी चौहान ने अध्यक्षता की। इस दौरान पुरानी कार्यकारणी के कार्यों की सराहना की गई और धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। महासचिव प्रो. एमएल ठाकुर ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।


📌 नई कार्यकारणी का गठन


अध्यक्ष पद के लिए मृगेंद्र पाल संधू, प्रकाश चंद और भोलादत्त ने अपनी दावेदारी पेश की। भोलादत्त ने बाद में नाम वापस ले लिया। मतदान प्रक्रिया में प्रकाश चंद विजयी घोषित हुए।


उपप्रधान पद पर दिनेश कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। महासचिव पद पर प्रो. एमएल ठाकुर को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. वेद प्रकाश सह-सचिव और डॉ. विकास ठाकुर कोषाध्यक्ष बने।


📌 समिति के अन्य सदस्य


मुख्य सलाहकार : संतोष कुमार


आचार्य सदस्य : डॉ. विजय ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, ज्योति ठाकुर


अभिभावक सदस्य : ऐलावती, केवल कृष्ण, वीर सिंह, गीता देवी



नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, विद्यार्थियों की सुविधाओं को बढ़ाने और विकास कार्यों में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments